Tuesday, October 11, 2016

Holi ki Katha in hindi - होली की कथा



Read about the Holi ki katha. Here given hindu Festival Holi ki kahani.
होली की कथा हिंदी मे दी जा रही हैं।

राजा हिरणाकश्यप का पुत्र भक्त प्रहलाद था।वह भगवान का बहुत बडा भक्त था मगर उसका पिता उसकी भक्ति देखकर बहुत नाखुश होता था वह अपने पुत्र पर अत्याचार करता था । उसे तरह -तरह की यातनाएँ देता रहता था ताकि वह विष्णु भगवान की भक्ति छोडकर उसके साथ अधर्म के मार्ग पर चल सके। परन्तु प्रहलाद ने धर्म का मार्ग नहीं छोडा़। अन्त मे हिरण्यकशप ने अपनी बहन होलिका को बुलाया ,होलिका को वरदान था कि अग्नि उसे जला नहीं सकती।इसलिए वह प्रहलाद को गोदी मे बैठाकर जलती हुई अग्नि मे बैठ गयीं। लेकिन ईश्वर की कृपा से होलिका तो जल गयीं लेकिन प्रहलाद बच गया। जैसी ईश्वर ने प्रहलाद की लाज रखी वैसी ही सब ही सब की रखी।