Sunday, October 9, 2016

Jainendra ki Rachana in hindi - जैनेन्द्र की रचनाएँ


Read about Jainendra kumar ki Rachana. Here given some khatiya of Jainendra.
जेनेन्द्र की रचनाओं का विवरण हिंदी मे दिया जा रहा हैं।


जैनेन्द्र कुमार एक मनोविश्लेषणवादी उपन्यासकार ,कहानीकार, निबंधकार के रूप मे प्रसिद्ध हैं।उनकी प्रमुख कृतियों का विवरण इस प्रकार हैं।

1-,उपन्यास------ 1 परख2 सुखदा 3व्यतीत 4जयवर्धन 5सुनीता 6मुक्तिबोध 7 विवर्त8 कल्याणी9 त्याग पत्र

2- कहानी संकलन -------1 पाजेब2 फाँसी3 वातायन4 एक रात5 दो चिडियाँ 6 जय सन्धि7 नीलम देश की राजकन्या 8 खेल

3- निबंध संग्रह ------- 1पूर्वोदय 2गाँधी नीति 3 मंथन4 जड़ की बात5सोच विचार 6 साहित्य का श्रेय औऱ प्रेय 8 काम-प्रेम औऱ परिवार

4- संस्मरण ------- 1 ये औऱ परिवार

5- अनुवाद ------- 1प्रेम मे भगवान 2 पाप औऱ प्रकाश 3 मन्दाकिनी