Read about some Rachana of Ram kumar varma. Here given Ram kumar varma ki khatiya.
राम कुमार वर्मा की रचनाओं व कृतियों की जानकारी हिंदी मे हदी जा रही हैं।
राम कुमार वर्मा की ख्याति एक कुशल एकांकीकार एंव नाटककार के रूप मे रही हैं।इनकी रचनाओं का विवरण निम्न प्रकार हैं।
1-काव्य-----1 चन्द्र किरण2अंजली 3 आकाश गंगा4 चित्ररेखा5एकलव्य 6अभिशाप 7 कुल ललना8 रूप राशि 9 वीर हम्मीर 10 चित्तौड की चिता11उत्तरायण 12 निशीथ
2- उपन्यास ------1 माँ का हृदय
3- नाटक ------1 विजय पर्व 2 जय आदित्य
4-एकांकी संग्रह -------1 जूही के फूल2 मयूर पंख 3 कौमुदी महोत्सव4 पांचजन्य5 रिमझिम6ऋतु राज 7 सप्तकिरण8 विभूति9 रूप रंग 10 इन्द्रधनुष 11 रजत रश्मि 12 चारूमित्रा13 दीप दान14 रेशमी टाई 15 पृथ्वीराज की आँखें 16एक्ट्रेस 17- 18 जुलाई की शाम