Barni Geet (Ek Pardesi Meri) in Hindi - बरनी गीत (एक परदेशी मेरी)


Read about some lines of Barni - Ek Pardesi Meri barni le gaya.
This song sings in the marriage of girl. Hindu family's sing marriage song very joyfully.
बेटी की शादी मे गाए जाने वाले गीतों को बरनी कहते हैं। (एक परदेशी मेरी) नामक गीत प्रस्तुत हैं।

* एक परदेशी मेरी *

एक परदेशी मेरी बरनी ले गया।
जाते जाते अँखियों मे आँसू दे गया।
हाय कौन से पूछे वो बरनी ले गया।
कौन की अँखियों में आँसू दे गया।
बाबा से पूछ वो बरनी ले गया ।
दादी की अँखियों में आँसू दे गया।

एक............................

( इसी तरह सबके नाम लेते जाओ )

Popular posts from this blog

Top 25 Viral Instagram Reels Trends in India (2025)