Tuesday, November 22, 2016

Eknath Rande Par Nibandh in Hindi - एकनाथ रानडे पर निबंध, व जीवन परिचय


Read about the jivani of Eksath Rande .Here given some knowledge about Eksath Rande for educational purpose.
एकनाथ रानडे का जीवन परिचय हिंदी मे दिया जा रहा हैं।


एकनाथ रानडे का जन्म 19 नवंबर 1914 को अमरावती जिले के टिटिला नामक गांव मे हुआ था। गांव मे स्कूल न होने के कारण उनकी शिक्षा उनके बडे भाई के घर नागपुर मे हुई। वहीं इनका संघ से परिचय हुआ। 1936 मे शिक्षा पूरी करने के बाद वे प्रचारक के रूप मे मध्य प्रदेश मे गये। एक नाथ रानडे जी ने निर्वासित हिन्दू बन्धुऔ का पुनर्वसन करने के लिए संघ ने कलकत्ता मे "वास्तुहारा सहायता समिति" की स्थापना की।

संघ के कार्यवाह के नाते काम करते समय विवेकानंद शताब्दी महोत्सव का अवसर आया। केरल मे प्रसिद्ध समाज सेवी व नायर समुदाय के नेता श्री मन्नथ पदमनाभन के नेतृत्व मे कन्याकुमारी स्थित "विवेकानंद राक मैमोरियल समिति" की स्थापना की। परम पूजनीय श्री गुरु जी ने एक नाथ रानडे को इस कार्य के लिए नियुक्त किया। इन्होने धनराशि एकत्र की औऱ स्वामी विवेकानंद राष्टीय स्मारक का स्वप्न साकार हुआ।

22 अगस्त 1982 को गणेश चतुर्थी के दिन इनका निधन हो गया।