Saturday, November 12, 2016

Laxmi Nath Bejbrua ki Jivani in Hindi - लक्ष्मी नाथ बेजबरुआ


Read about Laxmi Nath Bejbarua 's jivan parichay.
Here given some line about Laxmi Nath bejabrua ki jivani.
लक्ष्मी नाथ बेजबरुआ की जीवनी व जीवन परिचय हिंदी मे दिया जा रहा हैं।



लक्ष्मी नाथ बेजबरुआ का जन्म 18नवम्बर 1864ई. को पूर्णिमा के दिन आहत गुरी नामक स्थान पर असम मे हुआ था। इनके पिता का नाम दीनानाथ बेजबरुआ था।वे सरकारी मुंसिफ थे।1886 मे मैट्रिक की परीक्षा पास की,कलकत्ता से इंटरमीडिएट औऱ सिन कालेज कलकत्ता से बी.ए.की परीक्षा पास की तथा वहीं से एम.ए.व कानून की परीक्षा की तैयारी की।
असमिया भाषा को उन्नत बनाने की ललक उनमें बचपन से ही थी।19वीं सदी के अन्त मे वे असमिया भाषा के सबसे बडे साहित्यकार बने।वे प्रसिद्ध लेखक ,संपादक, साहित्यकार व कवि थे।
26मार्च 1938 को डिब्रुगढ़ मे उनका देहांत हो गया।